किसी भी देश में जब जब कोई विदेशी आता है तो वाकायदा वीजा देने काम केंद्र सरकार करती है । सरकार को सब पता रहता है कि कितने विदेशी नागरिक कहां ठहरे हुए हैं अब मीडिया और सरकार द्वारा यह प्रचारित करना कि मरक़ज़ हज़रत निज़ामुद्दीन दिल्ली में तबलीगी जमात के लोगों की जानकारी मौलाना मरक़ज़ जमात द्वारा छिपाई गई अनपढ़ तो मान लेंगे पर पढ़े लिखे लोग मान लेंगे यह हास्यास्पद लगता है और जब केन्द्र सरकार के मंत्री माननीय नकवी साहब बोले तो और हास्यास्पद लगता है अभी अभी न्यूज नेशन चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है कि मरक़ज़ के मौलाना साद से माननीय श्री अजीत डोभाल जी ने मुलाकात की थी मौलाना साद फरार है चिंतन कीजिए "यह पब्लिक है सब जानती है"____
किसी भी देश में विदेशी नागरिक को आने का वीजा केन्द्र सरकार देती है"