। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले की स्वंयसेवी संस्थाओं तथा भामाशाहों से कोरोना संकट की इस घडी में सहयोग का आव्हन किया है। जिला कलक्टर मंगलवार दोपहर शहर की अग्रवाल धर्मशाला पंहुचे तथा अग्रवाल मित्रा मंडल द्वारा राशन सामग्री वितरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए स्वंयसेवी संस्थाओं की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य महाराणा तथा गर्ल्स स्कूल में संचालित कम्युनिटी किचन के संचालन में अपना सहयोग देकर सहभागिता निभाएं।
जिले की स्वंयसेवी संस्थाओं तथा भामाशाहों से कोरोना संकट की इस घडी में सहयोग का आव्हन