कोरोना वायरस का संक्रमण प्रभाव महाराष्ट्र प्रदेश में पाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विशेष तौर पर मुंबई और पुणे से इंदौर के बीच बस परिवहन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने इस आशय के निर्देश उपायुक्त परिवहन विभाग इंदौर संभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को दिए हैं। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधितों को दो दिवस की सूचना देते हुए दिनांक 21 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में बस परिवहन को स्थगित रखा जाए।
महाराष्ट्र विशेष तौर पर मुंबई और पुणे से इन्दौर के बीच बस परिवहन रहेगा स्थगित