बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करें - कलेक्टर
 


बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करें - कलेक्टर" alt="" aria-hidden="true" /> 
चालू वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में 
वसूली में सख्ती बरतने राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश 


जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों की  आज बुधवार को आयोजित बैठक में  कलेक्टर श्री भरत यादव ने चालू वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों में राजस्व वसूली में  तेजी लाने और बड़े बकायादारों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बकायादारों को डिमाण्ड नोटिस भेजने और बकाया न चुकाने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैंक ऋण एवं रेरा के प्रकरणों की वसूली में भी सख्ती बरतने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को बैठक में दी। कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में श्री यादव ने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों का समय पर  निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं । बैठक में अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी भी मौजूद थे। 
           कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निराकरण लेवल-वन के स्तर पर ही किया जाए । उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने स्तर पर भी नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को सीएम मॉनिट से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत भी दी ।
            श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को सर्प दंश, सड़क दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्ति के परिजनों को शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराने में तत्परता बरतने के भी निर्देश दिए  हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही राजस्व अधिकारियों को खुद पहल कर प्रकरण तैयार कराने होंगें और पीड़ित परिवारों को  सहायता राशि जितनी जल्दी हो सके उपलब्ध कराने के प्रयास करने होंगे  । श्री यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत डेटा एंट्री में आधार नम्बर और बैंक के आईएफएससी कोड दर्ज करने में हुई त्रुटियों को शीघ्र सुधारवाने के निर्देश भी दिए ।