वित्तीय साक्षरता शिविर में लघु व्यवसाय के लिए ऋण सुविधा की दी गई जानकारी बालाघाट 


     भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 10 से 14 फरवरी 2020 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन एमएसएमई विषय को केन्द्रित कर बालाघाट जिले कि परसवाड़ा, मलाजखंड, बैहर, किरनापुर एवं पालडोंगरी की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में किया गया। इस दौरान वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
     वित्तीय साक्षरता शिविर में अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक श्री दिगम्बर भोयर द्वारा सुक्ष्म लघु मध्यम व्यापार हेतु ऋण संबंधित आवश्यक जानकारी, बचत की आवश्यकता, एटीम का सुरक्षित प्रयोग एवं धोखाधडी से बचाव की जानकारी प्रशिक्षणार्थीयों को दी गई। वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता श्री धीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, एवं अटल पेंशन की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री जी के शेट्टे द्वारा डिजीटल बैंकिंग की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में संबंधित संस्था के प्रचार्य एवं स्टॉफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों ने जानकारी का पूर्णतः लाभ लिया।