खुशियों की दास्‍तां

खुशियों की दास्‍तां
जनसुनवाई के दौरान प्रदान की गयी बैटरी चलित मोट्रेड ट्रायसायकिल
गुना / ग्राम कादई जनपद पंचायत गुना के  रामवीर भिलाला पुत्र  मोहनसिंह पीजी कॉलेज गुना में कक्षा बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित छात्र हैं। पैरों से नि:शक्‍त  रामवीर को अध्‍ययन dsहेतु आने-जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में  रामवीर भिलाला का सहारा बनी जिला स्‍तरीय जनसुनवाई।  भिलाला द्वारा आज मंगलवार को आयोजित जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर  भास्‍कर लाक्षाकार के समक्ष आवेदन प्रस्‍तुत करने पर उन्‍हें मुख्‍यमंत्री नि:शक्‍त शिक्षा प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत एक मोट्रेड ट्रायसाईकल (बैटरी चलित) प्रदाय की गई। दिव्‍यांग  रामवीर भिलाला मोट्रेड ट्रायसाईकल (बैटरी चलित) पाकर अब बहुत खुश हैं।