बी रोड स्थित गंगापुर सिद्धधाम पर इस बार श्री श्री 1008 बलरामदास जी महाराज का अष्ट दशमी महोत्सव
 


मुरैना / एबी रोड स्थित गंगापुर सिद्धधाम पर इस बार श्री श्री 1008 बलरामदास जी महाराज का अष्ट दशमी महोत्सव महंत श्री श्री 108 श्री दयारामदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर सुमावली विधानसभा के विधायक ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र कप्तान सिंह उर्फ बंकू कंषाना ने गंगापुर स्थल पर पहुंचकर सभी प्रबुद्धजनों की आयोजन के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर प्रांगण में सी.सी. खरंजा भी कराया जाये, इस मौके पर विधायक पुत्र ने सीसी खरंजा बनाने की घोषणा की। इस पर उपस्थित लोगों ने बंकू कंषाना की काफी सराहना की और आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने स्थल के महंत का हार फूलों से स्वागत कर चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।