*$3000 अरब की है भारतीय अर्थव्यवस्था, इसे हेडलाइन मैनेज कर नहीं चलाया जा सकता: मनमोहन*
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक अखबार में लेख लिखा है, "भारतीय अर्थव्यवस्था $3000 अरब की है...इसे सिर्फ हेडलाइंस मैनेज कर व मीडिया कमेंट्री के ज़रिए नहीं चलाया जा सकता।" उन्होंने आगे लिखा, "जीडीपी वृद्धि दर 15 वर्षों के निचले स्तर पर...बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर और घरेलू खपत 40 साल के निचले स्तर पर है।"